क्षेत्रीय
21-Jul-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति के तत्वावधान में श्रावण के दूसरे सोमवार पर मंदिर पर महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में सभी प्रतिमाओं का आकर्षक पुष्प श्रृंगार किया गया। मंदिर स्थित संत लादूनाथ की प्रतिमा के साथ ही महाप्रचंड हनुमानजी एवं नीलकंठेश्वर महादेव का भी पुष्प बंगला सजाया गया। मंदिर पर सुबह-शाम दोनों समय भक्तों ने आकर दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ उठाया। पुजारी योगेश सुईवाल ने बताया कि भक्त मंडल की ओर से रामलाल साबरवाल, रोहित सियोटा, विजय अग्रवाल, मयूर सूईवाल, बाबूलाल जैन एवं साथियों ने भक्तों की अगवानी की। रात्रि को भजन संध्या में भजन गायकों ने मालवी, निमाड़ी और मारवाड़ी गीतों की प्रस्तुतियां दी। प्रकाश/21 जुलाई 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित लादूनाथ आश्रम पर महाप्रचंड हनुमान मंदिर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव का किया गया आकर्षक श्रृंगार।