नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार सुबह कांवड़ियों की सुविधा के मद्देनजर सीलमपुर कट बंद कर दिया। इससे जीटी रोड और जाफराबाद रोड पर जाम लग रहा है। जीटी रोड और जाफराबाद रोड कांवड़ मार्ग है। जीटी रोड से कांवड़िए जाफराबाद रोड पर जा सके इसलिए कट को बंद कर दिया गया है। जाफराबाद से गांधी नगर जाने वाले वाहन चालकों को वेलकम गोलचक्कर से घूमकर आना पड़ रहा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/21/ जुलाई /2025