इन्दौर (ईएमएस) इंडिगो एयरलाइंस की गोवा इंदौर फ्लाइट क्रमांक उड़ान 6ए813 की अंडर कैरिज वॉर्निंग के चलते इन्दौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में करीब 140 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। इंदौर एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट क्रमांक 6ए813 जो कि अपने निर्धारित समय 2: 40 के बजाय 3.14 को गोवा एयरपोर्ट से इन्दौर के लिए उड़ान भरी और शाम 5.08 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए पहुची लेकिन इन्दौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के पहले पायलट ने देखा कि फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसने एटीसी को अंडर कैरिज वॉर्निंग के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करते फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारियों को सूचना देते पायलट को भी सूचित किया जिसके बाद पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई। आनन्द पुरोहित/ 21 जुलाई 2025