क्षेत्रीय
21-Jul-2025
...


मदन मोहन चौबे वार्ड में निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण कटनी (ईएमएस) निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है। इसी श्रृंखला में वंश स्वरूप वार्ड की लाल पहाड़ी बस्ती में लगभग 22 लाख की लागत से नागरिकों के सुगम जल निकासी की व्यवस्था हेतु कराये जा रहे नाली निर्माण कार्य के संबध में क्षेत्रीय महिला द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति सूरी को दूरभाष में शिकायत किये जानें पर महापौर द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेकर स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डाॅ रमेश सोनी, उमेन्द्र अहिरवार, पूर्व पार्षद कमलेश चैधरी सहित निगम के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान अन्य बस्ती में नाली निर्माण की मांग किये जानें की बात पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा क्षेत्रीय उपयंत्री श्री संजय मिश्रा को नाली निर्माण कार्य पूर्ण होनें के उपरांत अन्य गलियों की नालियों को मुख्य नाली से जोड़नें का प्रस्ताव तैयार करानें के निर्देश दिये गए। जिसपर नागरिकों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की जाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नवनिर्मित सड़क का किया निरीक्षण लाल पहाड़ी की समस्या के निराकरण उपरांत महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा मदन मोहन चैबे वार्ड पहुंचकर स्थानीय पार्षद श्रीमती सुशीला मिश्रीलाल के साथ खदान किनारे बस्ती में 27 लाख की लागत से विभिन्न 5 गलियों एवं एक मुख्य मार्ग में नव निर्मित सड़क का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा क्षेत्रीय महिलाओं श्रीमती सरोज सिंह, आरती कोल, रानी कोल, ज्योति कोल एवं रागिनी कोल से विकास कार्यो के संबंध चर्चा किये जाने पर नागरिकों द्वारा संतुष्टि जाहिर करते हुए विकास कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान महापौर द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर के पास शेष बचे स्थल में सडक निर्माण करानें तथा खुले नालों के चेंबर को ढकनें के निर्देश उपयंत्री संजय मिश्रा को दिए। भोलेनाथ से लिया आशीर्वाद निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नें डन कॉलोनी स्थित श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर नगर विकास एवं नागरिकों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सर्व श्री अशोक अग्रवाल, आनंद रजक अमित नेमा, आर.के.गुप्ता, एम.पी.सिंह, सत्येन्द्र आरख, बी.पी.तन्तुवाय सहित काफी संख्या में मातृ शक्तियों के साथ मिलकर प्रसाद भी ग्रहण किया।\ ईएमएस/मोहने/ 21 जुलाई 2025