हैदरगढ़ (बाराबंकी)(ईएमएस) : हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत के उपस्थित में जनता दर्शन हुआ सम्पन्न , आपको बता दें कि हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत हर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में जनता की समस्याएं को बाखूबी तौर से सुनते हैं और जनता की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए फोन संपर्क कर निस्तारण के लिए निर्देशित किया , यही वज़ह है जनता अधिकारियों के पास न जाकर के विधायक दिनेश रावत के पास आते हैं , जनता बे सब्ररी से एक घंटा पहले से आने का इंतजार करने लगती है विधायक दिनेश रावत नियत समय दस बजे डाक बंगले में आ जाते हैं और जनता की समस्याओं को निपटा करके तभी जाते हैं। इस मौके पर चौंकी इंचार्ज कपिल देव यादव ने मीट की दुकानों को बंद कराया और योगी सरकार के निर्देशो का पालन करते हुए नजर आये, वहीं पर बीजेपी संगठन की टीम मंडल अध्यक्ष मोहित मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मोनू सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष केके सिंह, नन्हे तिवारी, लल्लन बाबू, प्रभारी राजकुमार सिंह पलौली, पूर्व प्रधान संत दीन रावत, सौरभ मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, रमाकांत,जगत बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष लव कुश पांडेय,शेखर मिश्रा, रामकिशोर सिंह, डाक्टर राहुल शाहू, प्रिंस, आइटी सेल रजत सिंह आदि संगठन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।शमीम अंसारी (ईएमएस) (बाराबंकी) 22 जुलाई। 2025