क्षेत्रीय
21-Jul-2025


राजनांदगांव (ईएमएस)। वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्य की कडी में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने दिग्विजय वार्ड नं. 38 में रोड व नाली निर्माण के लिए छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा की उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधोसंरचना मद अंतर्गत शासन स्वीकृति के तारतम्य में दिग्विजय वार्ड के लिए स्वीकृत राशि 15 लाख रूपये से ठेठवार पारा गली में नाली निर्माण तथा किलापारा रोड में सीमेंटीकरण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है, नाली बन जाने से पानी निकासी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप हमारे विधायक डॉ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर सभी वार्डो में पार्षद की मांग अनुसार प्राथमिकता तय कर विकास कार्य कराये जा रहे है। ठेठवार पारा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर श्री यादव एवं पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री शर्मा सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री राजा माखीजा व श्री डीलेश्वर प्रसाद साहू, वार्ड की पार्षद सुश्री मणीमास्कर गुप्ता, पार्षद श्री जैनम बैद, श्री रवि सिन्हा, श्री अरूण साहू, पूर्व पार्षद श्री विजय राय के अलावा श्री मनीष गोलछा ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर विधिवत गैती चलाकर भूमिपूजन किया। पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने कहा कि हमारे यशस्वी विधायक डॉ. रमन सिंह जी ने अपने विधायक रहते पूर्व में अनेको विकास कार्य के लिए स्वीकृति देकर शहर को एक पहचान दिलाए है, इसी तारतम्य में वर्तमान में उन्होंने शहर विकास के लिए 63 करोड की स्वीकृति दिलाए। उन्होंनंे कहा कि विकास की कडी को आगे बढाते हुए महापौर श्री मधुसूदन यादव भी शासन से प्राप्त राशि से वार्डो में समान रूप से विकास कार्य करा रहे है। वार्ड पार्षद सुश्री मणिभाष्कर गुप्ता ने भी भूमिपूजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसी प्रकार वार्ड विकास में सहयोग की अपेक्षा की। भूमिपूजन के पूर्व वार्ड के द्विवांका भाष्कर गुप्ता, शैल्जा भास्कर गुप्ता, पंकज सोनी, दशरथ सोनी, विपुल सोनी, अभिषेक झा, बंशी साहू,मंगल यादव, हुकूम पंसारी, मुझीमन अली, दीपक यादव, बिट्टू यादव, तरूण गुप्ता, मुकेश कसार, रीतेश कसार, सुरेश यादव, राजेश श्रीवास, करूणा शर्मा, नीतू यादव, संगीता यादव, ममता याादव, रूपाबाई साहू, रूखमणी श्रीवास, हेमलता श्रीवास, शोभा शर्मा, ज्योति सुराना,संतोष सुराना,राकेश चौबे, विक्रांत श्रीवास्तव, मुमताज बानो ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित वार्डवासी उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 21 जुलाई 2025