क्षेत्रीय
21-Jul-2025
...


श्रावण मास के द्वितीय सोमवार में शिवालयों में लगा भक्तों का तांता गुना (ईएमएस) चांचौड़ा। प्राचीन समय से चम्पावती के नाम से प्रसिद्ध नगर के धार्मिक स्थान श्री बाग बाघेश्वर धाम में सावन के द्वितीय सोमवार को लगा भक्तों का मेला। सावन के द्वितीय सोमवार पर सुबह से ही क्षेत्र के सभी शिवालयों भक्तों की भीड़ देखने को मिली यहां चाचौड़ा चंपावती में विराजमान भगवान बाग बाघेश्वर धाम मंदिर पर सुबह 5 बजे से ही भक्तों का आना भगवान के दर्शन के लिए शुरू हो गया था। क्षेत्र के आसपास के शिव मंदिरों पर भी सुबह से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी जा रही है चाचौड़ा से कुछ की दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित चौड़ारेश्वर महादेव, रेलवे स्टेशन के शिव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव ,अस्पताल परिसर में स्थित मनकामेश्वर महादेव, संत श्रीरामानंद आश्रम निचला बाजार बीनागंज आश्रम पर श्रावण माह में प्रतिदिन भगवान शिवजी का अभिषेक किया जा रहा है एवं क्षेत्र के सभी मंदिरों पर सुबह से ही भक्तों के भीड़ देखने को मिली। दूर दराज के इलाकों से भी चाचौड़ा के बाग बागेश्वर धाम पर भक्त कावड़ लेकर जल चढऩे के लिए पहुंच रहे है। सावन के सोमवार पर बाग बागेश्वर धाम पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें क्षेत्र के आसपास के सभी दुकानदार आकर अपनी दुकान लाते हैं। अति प्राचीन है बाग बाघेश्वर मन्दिर चांचौड़ा का बाग बाघेश्वर मन्दिर अति प्राचीन मन्दिर है यहां विराजमान भगवान शिव स्वंभू शिवलिंग के रूप में विराजमान है यह चांचौड़ा के घने जंगलों के बीच स्थित है इस मन्दिर की छटा देखते ही बनती है अति प्राचीन होने के कारण यहां विराजमान भगवान शंकर के प्रति लोगों की आस्था, श्रृद्धा का केन्द्र है। अत: इस लिए भगवान शिव का जलाभिषेक और दर्शन करके अपने आप को धन्य समझते हैं। - सीताराम नाटानी (ईएमएस)