क्षेत्रीय
21-Jul-2025
...


आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर स्वास्थ्य विभाग को मिले सख्त निर्देश गुना (ईएमएस)। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा से हुई। लोक सेवा प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई गुना जिले ने प्रदेश के 55 जिलों में सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में द्वितीय स्थान तथा अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। इस सफलता में पंचायत एवं राजस्व विभाग सहित कई अन्य विभागों ने टॉप-5 में रहकर अहम योगदान दिया है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और कहा, हमें इसी सकारात्मक सोच एवं जनसेवा के संकल्प के साथ कार्य करते रहना है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जिले दौरे की तैयारियों की भी समीक्षा हुई। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को सौंपे गए दायित्वों का समयबद्ध एवं जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था, प्रदर्शनी, हितग्राही लाभ वितरण, हेलीपैड प्रबंधन, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड व्यवस्था की सुनिश्चितता पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने सुझाव दिया जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश रंगमंच प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जाए। नगरीय प्रशासन को साफ-सफाई व समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी निर्देशित किया गया। विकास कार्यों की सतत निगरानी के निर्देश मोबाइल कोर्ट की कार्यवाही पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को एसडीएम व तहसीलदारों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड निर्माण में धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रगति लाने तथा स्वास्थ्य अमले को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर की कलम नवाचार की घोषणा बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने एक सराहनीय नवाचार की भी घोषणा की - जो अधिकारी या विभाग उत्कृष्ट कार्य करेगा, उसके लिए कलेक्टर की कलम नामक लेख के माध्यम से उन्हें शुभकामना संदेश दिया जाएगा। इस पहल के माध्यम से उनके उत्कर्ष कार्य की जानकारी के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक के समापन पर कहा हर विभागीय अधिकारी अपने कार्य का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। हमारा लक्ष्य सिर्फ कार्य करना नहीं, बल्कि उत्कृष्टता के साथ जनता की सेवा करना है। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)