गुना (ईएमएस)। म.प्र राज्य निर्वाचन आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल के मार्गदर्शन एवं नियुक्त रिटर्निग ऑफिसर की निगरानी में 22 जुलाई 25 को सरपंच पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिये विकासखण्ड राघौगढ की ग्राम पंचायत गादेर में 3 मतदान दलों को आईटीआई कॉलेज राघौगढ से एवं विकासखण्ड बमोरी की ग्राम पंचायत ग्वारखेड़ा में 4 मतदान दलों को तहसील बमोरी से सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड राघौगढ की ग्राम पंचायत गादेर एवं विकासखण्ड बमोरी की ग्राम पंचायत ग्वारखेड़ा के उप निर्वाचन के लिये 22 जुलाई को प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे मतदान होगा। जिसकी मतगणना दिनांक 26 जुलाई 2025 जनपद स्तर पर होगी।-सीताराम नाटानी (ईएमएस)