क्षेत्रीय
21-Jul-2025
...


मदनमहल स्टेशन से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी ट्रेन रायपुर स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे करेगी प्रस्थान बालाघाट (ईएमएस). रेलवे बोर्ड ने जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (11701/ 11702) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन मदनमहल स्टेशन से सुबह 6.10 बजे छुटेगी, जो 22.30 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह रायपुर स्टेशन से दोपहर 2.45 बजे यह ट्रेन प्रारंभ होकर 13.50 बजे मदनमहल स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 15 कोच होंगे। जानकारी के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाए जाने की घोषणा की थी। जिसके आधार पर रेलवे बोर्ड ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि ट्रेन किस तिथि से प्रारंभ होगी। रेलवे विभाग द्वारा जारी शेड्यूल अनुसार ट्रेन में 15 कोच होंगे, जिसमें 8 द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच, 4 द्वितीय श्रेणी के एसी चेयर कोच और एक द्वितीय श्रेणी का एसी कोच शामिल होंगे। इन स्टेशनों में रुकेगी ट्रेन जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मदनमहल से प्रारंभ होगी, जो सीधे नैनपुर स्टेशन पर रुकेगी। इसके बाद सीधे बालाघाट में ट्रेन का स्टॉपेज होगा। इसी तरह गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और रायपुर में ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है। हालांकि, ट्रेन कितने समय तक इन स्टेशनों में रुकेगी, फिलहाल अभी यह शेड्यूल में स्पष्ट नहीं किया गया है। अन्य स्टेशनों को नहीं मिला स्टॉपेज जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का जबलपुर-बालाघाट-गोंदिया रुट पर केवल नैनपुर और बालाघाट में ही स्टापेज दिया गया है, जिससे इस ट्रेन की यात्रा का सुविधा नहीं मिलने से जिलेवासियों में मायूसी है। नैनपुर-बालाघाट और बालाघाट-गोंदिया के बीच महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इसमें नैनपुर से बालाघाट के बीच में पादरीगंज, नगरवाड़ा, लामता, चरेगांव, समनापुर स्टेशन आते हैं। वहीं बालाघाट से गोंदिया के बीच हट्टा स्टेशन आता है। ये सभी रेलवे स्टेशन व्यापार की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इतना ही नहीं इन स्टेशनों से बड़ी संख्या में रोजाना लोग आवागमन भी करते हैं। बावजूद इसके इन स्टेशनों में स्टॉपेज नहीं मिलने से लोगों में मायूसी है। 15 अगस्त के पहले हो सकती है शुरु रेलवे बोर्ड ने शेड्यूल तो जारी कर दिया है लेकिन ट्रेन के शुरु होने की तिथि अभी भी तय नहीं की गई है। संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त के पहले यह ट्रेन पटरियों में दौड़ सकती है। इस ट्रेन के प्रारंभ होने से जबलपुर से रायपुर के बीच सफर करने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि पहले इस ट्रेन के 28 जुलाई को शुरु होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन कुछ कारणों से इस तिथि पर यह ट्रेन प्रारंभ नहीं हो रही है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी 13 अगस्त को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। अन्य स्टेशनों में स्टॉपेज के लिए लिखा पत्र-मोनिल जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि लामता और घंसौैर स्टेशन पर स्टॉपेज दिए जाने के लिए रेलवे जीएम को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों स्टेशन व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और यहां से बड़ी संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। स्टॉपेज न मिलने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उन्होंने सांसद को भी पत्र भेजकर लामता और घंसौर में स्टॉपेज दिए जाने के लिए रेल मंत्री से चर्चा करने का अनुरोध किया है। भानेश साकुरे / 21 जुलाई 2025