राष्ट्रीय
21-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। रविवार शाम को मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह वातानुकूलित बस, जिसमें 30 से 35 यात्री सवार थे, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नासिक जा रही थी। किशनगंज पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर राजू सिंह चौहान ने बताया कि बस चालक और एक महिला यात्री को चोटें आई हैं। चौहान ने कहा कि हमें रात करीब 8 बजे दमकल विभाग से फोन आया। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, घायलों को अस्पताल ले जाया जा चुका था। उन्होंने बताया कि बस पहले एक कंटेनर ट्रक से टकराई और फिर उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना के कारण सड़क पर जाम लग गया था, हालांकि अब आग बुझा दी गई है और सड़क को भी साफ कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, बस में आग लगने से ठीक पहले सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए थे। प्रकाश/21 जुलाई 2025