इंदौर (ईएमएस)। सोमवार को इंडिगो की गोवा-इंदौर फ्लाइट (6E 813) को अंडर-कैरिज वॉर्निंग के कारण इंदौर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में सवार सभी 140 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो की यह फ्लाइट निर्धारित समय 2:40 PM के बजाय 3:14 PM पर गोवा से रवाना हुई थी। शाम 5:08 PM पर जब यह इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के करीब पहुँची, तो पायलट ने देखा कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को अंडर-कैरिज वॉर्निंग की सूचना दी। ATC ने फौरन आपातकालीन लैंडिंग के लिए आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए, जिसमें फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारियों को अलर्ट करना शामिल था, और पायलट को सुरक्षित लैंडिंग के लिए निर्देश दिए। पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराया। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब रविवार को भी इंडिगो की तिरुपति से हैदराबाद जा रही उड़ान संख्या 6E 6591 में मामूली तकनीकी खराबी पाई गई थी। एहतियात के तौर पर, पायलटों ने विमान को वापस तिरुपति में सुरक्षित उतारा था। इंडिगो के प्रवक्ता ने इन घटनाओं पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, हमें अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हमने इसे कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया, जिसमें उन्हें जलपान और होटल में ठहरने की सुविधा देना शामिल है। सभी प्रभावित ग्राहकों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित किया गया है या उनकी पसंद के अनुसार रद्द करने पर पूरा रिफंड दिया गया है। उन्होंने दोहराया, इंडिगो में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। रविवार की उड़ान (6E 6591) तिरुपति हवाई अड्डे से रवाना होने के बाद, तकनीकी खराबी के चलते लगभग 40 मिनट तक हवा में चक्कर लगाती रही और फिर एहतियात के तौर पर तिरुपति लौट गई। यह उड़ान अंततः रद्द कर दी गई थी, क्योंकि यह उस दिन हैदराबाद के लिए अंतिम सेवा थी। इसके कारण कई यात्री पुन: निर्धारण और वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर एयरलाइन कर्मचारियों के साथ बहस करते भी देखे गए। इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की है, जो आज सुबह रवाना होने वाली है। हालांकि, एयरलाइन ने फिलहाल इंदौर घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। प्रकाश/21 जुलाई 2025