क्षेत्रीय
21-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नगर निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने जिला न्यायालय पहुंचकर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने महापौर को कोर्ट परिसर में आने वाली मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। महापौर विक्रम अहके ने चर्चा के दौरान जनता की सुविधा के लिए कुर्सी एवं चेकर्स की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, सहसचिव नंदू साहू, वरिष्ठ नेता मनोज सक्सेना, जगेंद्र अल्डक एवं मनोज कुशवाह सहित निगम के कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर, सहायक यंत्री ब्रजेश पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित अधिवक्ता संघ सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 21 जुलाई 2025