वैश्य महासम्मेलन का आयोजन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई छिंदवाड़ा ने हरियाली तीज उत्सव इस बार समाज के परिवार के साथ मनाया। अग्रवाल पैलेस में आयोजित इस आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों महिलाओं और बच्चों ने सहभागिता कर आयोजन को उल्लास से भर दिय। एक विशेष और भावनात्मक क्षण तब आया जब वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अग्रवाल पैलेस भवन निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले वैश्य विभूति सुरेश अग्रवाल को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री विजय झांझरी ने कहा कि श्री अग्रवाल द्वारा यह निर्मित भवन केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं है बल्कि यह समाज की एकता, दृढ़ता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है यह स्थान भविष्य की पीढय़िों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। राजेश जैन पांडे ने संगीतमय गीत प्रस्तुत किए। वैश्य महासम्मेलन की महिला ईकाई द्वारा हरियाली तीज पर्व भी मनाया गया। महिलाओं ने हरे ड्रेस कोड में उपस्थिति दी तथा गीत संगीत के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए झूलों का आनंद उठाया। बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े पदाधिकारी सदस्य और उनके परिवाजन इस अवसर पर मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 21 जुलाई 2025