गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना जिले में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों और स्थायी वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चांचौड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। न्यायालय में झूठे और मनगढ़ंत बयान देने के एक मामले में बीते कई वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। यह कार्रवाई एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और एसडीओपी चांचौड़ा मनोज कुमार झा के पर्यवेक्षण में चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार साहू और उनकी टीम द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी कमरलाल पुत्र रामकिशन भील निवासी ग्राम नेप्थाखेड़ी, थाना चांचौड़ा, वर्ष 2003 में दर्ज प्रकरण क्रमांक 76/03 में भारतीय दंड संहिता की धारा 193 (न्यायालय में झूठे साक्ष्य देना) के तहत आरोपी पाया गया था। उक्त प्रकरण में न्यायालयीन कार्यवाही के दौरान आरोपी लगातार गैरहाजिर रहा, जिस पर न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया था। चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा आरोपी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी। हाल ही में एक विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कमरलाल को उसके गांव नेप्थाखेड़ी से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार साहू के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक हरि सिंह सेन की विशेष भूमिका रही। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)