सिरोंज (ईएमएस)। नगर पालिका अधिकारी रामप्रकाश साहू , अध्यक्ष मनमोहन साहू एवं स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना के आदेश अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासन द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे विशेष अभियान *सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ* के तहत आस्था समिति द्वारा वार्ड क्र. 11 में काला महल स्थित ऑल सेंट स्कूल के बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया बताई गई जिसमें हाथों की सफाई अच्छे से कैसे की जाए इसकी विधि विस्तार पूर्वक समझाई गई। सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत सफाई रखने,घरों का कचरे को गिला सुख अलग अलग कर के कचरा संग्रहण वाहन में देने और घरों में आप पास पानी ना थामने दे ताकि मलेरिया डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव करने के बारे में जानकारी दी गई। इसमें स्कूल के प्रिंसिपल अनवार उल्ला खान ,सभी शिक्षक शिक्षिका एवं स्कूल के बच्चे और सफाई दरोगा राहुल करोसिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ईएमएस/सलमान खान/ 22 जुलाई 2025