22-Jul-2025
...


:: राष्ट्रकवि सत्तन देंगे विशेष व्याख्यान :: इंदौर (ईएमएस)। विमानतल मार्ग स्थित श्रीश्री विद्याधाम के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती भगवन की 14वीं पुण्यतिथि का प्रसंग इस बार हरियाली अमावस्या, गुरुवार, 24 जुलाई को मनाया जाएगा। यह आयोजन सुबह 9:30 बजे से आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में होगा। विद्याधाम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा और राजेंद्र महाजन ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम स्थित भगवन के मंदिर में पाद पूजन, षोडशोपचार पूजन-अभिषेक-आरती, कन्या पूजन तथा संत एवं ब्राह्मणों का पूजन किया जाएगा। भगवन को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए देश-विदेश में कार्यरत उनके अनेक शिष्य भी इस खास मौके पर इंदौर पहुंचेंगे। पुण्यतिथि समारोह के मुख्य आयोजनों में से एक रात्रि 8 बजे होगा, जब राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन गुरु तत्व एवं श्रद्धा विषय पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में एक विशेष व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम सभी गुरुभक्तों और स्नेहीजनों के लिए खुला रहेगा। प्रकाश/22 जुलाई 2024 संलग्न चित्र :- ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती भगवन।