23-Jul-2025


कोरबा (ईएमएस) कोयला परिवहन में भाड़ा दर नहीं बढ़ाने पर कोल ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। कलेक्टोरेट में ट्रक-ट्रेलर मालिक सेवा समिति ने ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा कि समिति में लगभग 4 हजार ट्रक मालिक पंजीकृत हैं, जिनसे 12 हजार लोगों को रोजगार मिलता है। दुकानों में भारी वाहनों के मिलने वाले पार्ट्स की कीमत 15 से 25 फीसदी बढ़ गई है। इससे कोयला परिवहन के भाड़ा दर से कोल ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस पर उद्योगों से चर्चा में सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया। 27 जुलाई तक भाड़ा दर से 25 फीसदी की बढ़ोतरी नहीं करने पर हड़ताल करेंगे। 23 जुलाई / मित्तल