नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद मनोज त्यागी ने नाव चलाकर दिल्ली की सरकार को जगाने का प्रयास किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की सड़क पर कई दिनों से पानी जमा है और लोग गंदे पानी में होकर आने-जाने को मजबूर हैं। आप नेता ने कहा कि लोगों की कई शिकायतों के बाद भी बीजेपी सरकार नींद से नहीं जागी। मनोज त्यागी ने कहा कि मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव के दौरान करावल नगर में जलभराव की समस्या खत्म करने का वादा किया था, लेकिन उनका वादा झूठा निकला। अगर बीजेपी सरकार दिल्लीवालों को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला सकती तो फिर यह सरकार निकम्मी है। करावल नगर से आप प्रत्याशी रहे मनोज त्यागी ने कहा कि करावल नगर से विधायक और मंत्री कपिल मिश्रा ने चुनाव के दौरान बार-बार कहा था कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो वे मंत्री बनेंगे और करावल नगर में जलभराव की समस्या हमेशा के लिए खत्म कर देंगे। जनता ने कपिल मिश्रा को जिता दिया, लेकिन आज करावल नगर की जनता बहुत परेशान है। सोनिया विहार, श्रीराम कॉलोनी और खजूरी के बच्चे स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरते हैं। कोई श्रीराम कॉलोनी से खजूरी खास के स्कूल में जाता है, कोई सोनिया विहार के स्कूल जाता है। ये बच्चे गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/25/जुलाई /2025