राज्य
04-Aug-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के वनमण्डल के पसरखेत रेंज में एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया है। यह नवजात शावक चल फिर नहीं पा रहा है, जिसकी वजह से वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद शावक को जंगल से लेकर रेंज ऑफिस लाये और पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार शुरू करा दिया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नवजात के स्वस्थ होते ही उसे जंगल में ले जाकर उसके मां के पास छोड़ दिया जायेगा। जानकारी के अनुसार पसरखेत रेंज के मदनपुर सर्किल में इन दिनों 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस में एक गर्भवती मादा हाथी भी शामिल थी। बताया जाता है कि मादा हाथी ने सर्किल अंतर्गत बगधरीडांड के जंगल में एक बच्चे को जन्म दिया। यह बच्चा कमजोरी की वजह से चल फिर नहीं हो पा रहा था। खड़े होते ही गिर जा रहा था। जब इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लगे तो तत्काल मौके पर पहुंचकर इसकी निगरानी शुरू कर दी। उसकी मां भी पास मौजूद थी। जिसकी वजह से वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी हाथी के बच्चे को सफल रेस्क्यू नहीं कर पा रहे थे। वन विभाग की टीम रात भर जंगल में डटी रही। नवजात शावक की मां जब आगे की ओर बढ़ी और दल में शामिल हो गई तो टीम नवजात शावक को रेस्क्यू कर रेंज आफिस पसरखेत लेकर आई और पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार शुरू कर दी है। उपचार के बाद नवजात की स्थिति में सुधार हो रहा है। * 21 हाथी भी पहुंचे पसरखेत इस बीच कुदमुरा रेंज के चचिया परिसर में विचरण कर रहे 21 हाथी भी पसरखेत रेंज में पहुंच गये है। बड़ी संख्या में हाथियों को रेंज अंतर्गत कोलगा जंगल में देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिस पर वन अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। कोलगा व आसपास के गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है। 04 अगस्त / मित्तल