राष्ट्रीय
25-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। भारत की स्वच्छता राजधानी इंदौर ने एक बार फिर अपने अभिनव सफाई मॉडल से देश को प्रभावित किया है। आज केरल राज्य के स्थानीय प्रशासन एवं अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री एम.बी. राजेश अपने विभाग के सचिव और अधिकारियों के दल के साथ इंदौर दौरे पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने शहर की स्वच्छता व्यवस्था की जमकर प्रशंसा की और इसे देश के लिए रोल मॉडल बताया। :: इंदौर मॉडल ने जीता केरल का दिल :: महापौर सचिवालय में हुई भेंट के दौरान, मंत्री राजेश ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव से विशेष मुलाकात की। उन्होंने इंदौर के बहुचर्चित स्वच्छता मॉडल की विस्तार से जानकारी ली। महापौर ने उन्हें नागरिक पत्रिका और इंदौर की सांस्कृतिक पहचान दर्शाने वाला अंगवस्त्र भेंट किया। इस अवसर पर मंत्री एम. बी. राजेश ने औपचारिक रूप से इंदौर के प्रतिनिधिमंडल को कोच्चि आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सहर्ष स्वीकार किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि इंदौर के मॉडल के आधार पर केरल सरकार अपने प्रदेश में कई नवाचारों की शुरुआत करने जा रही है। वहीं, हम भी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में केरल की उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर इंदौर में बेहतर व्यवस्थाएं अपनाएंगे। :: पारदर्शी मॉडल, कोई टॉप सीक्रेट नहीं :: इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था को देखने के लिए अब तक 1,600 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल शहर का दौरा कर चुके हैं। महापौर भार्गव ने दोहराया कि इंदौर का मॉडल पूरी तरह पारदर्शी और अनुकरणीय है - इसमें कोई टॉप सीक्रेट नहीं है। इसे देश के किसी भी हिस्से में आसानी से अपनाया जा सकता है। इंदौर अब केवल स्वच्छता में नंबर वन नहीं, बल्कि पूरे देश को स्वच्छता की दिशा दिखाने वाला एक मार्गदर्शक शहर बन चुका है, जो सहभागिता और नवाचार से कैसे बदलाव लाया जा सकता है, इसका उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर रहा है। प्रकाश/25 जुलाई 2025