नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम के टीम संयोजन पर सवाल उठाये हैं। आकाश ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए जो टीम बनायी गयी है उसमें मध्य क्रम में बैकअप बल्लेबाज नहीं है। चोपड़ा ने कहा कि इससे भारतीय टीम का मध्यक्रम कमजोर हुआ है। आकाश ने कहा कि नंबर 6, 7 और 8 के लिए इस समय ऑलराउंडर हैं, क्योंकि कोई विशेषज्ञ मध्य क्रम बल्लेबाज नहीं है। रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर सभी ने इस क्रम परा खेलते हुए 20, 27 और 41 रन बनाये हैं पर कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाया। आकाश ने कहा, शार्दुल, वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा ने कुछ रन बनाए, पर जब आप अपने मध्य क्रम की कमी को पूरी करने के लिए तीन ऑलराउंडरों पर अधारित रहते हैं तो ये नुकसानदेह होता है। इसमें हमें उम्मीद पर टिके रहना पड़ता है। साथ ही कहा कि टीम के पास एक भी बैकअप मध्यक्रम बल्लेबाज नहीं होना हैरानी की बात है। उन्होंने भारतीय टीम के चयन के तरीकों पर भी सवाल उठाये। साथ ही कहा कि जब करुण नायर को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया, तो सभी ने कहा कि उन्हें उनकी जगह से बाहर खिलाया जा रहा है, यानी वो तीसरे नंबर पर होने चाहिए। ऐसें में शीर्ष क्रम वालों को किस प्रकार किसी अन्य स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकेगा गिरजा/ईएमएस 26 जुलाई 2025