लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। दोने के लिए ही अलग-अलग कप्तान बनाये गये हैं। एकदिवसीय सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम का कप्तान बनाया है। वहीं सलमान अली आगा टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। एकदिवसीय सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी टीम में वापसी हुई है। पीसीबी चयन समिति ने एकदिवसीय सीरीज के लिए 16 सदस्यीय और टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर एकदिवसीय सीरीज होगी। एकदिवसीय सीरीज 8, 10 और 12 अगस्त को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेली जाएगी। पाकिस्तान की टीम को इस सीरीज में 31 जुलाई, 2 और 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलने हैं। इसमें सलमान अली आगा टी20 टीम की कप्तानी करेंगे जबकि तेज गेंदबाज हारिस राउफ, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को भी इस टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान की टीम को हाल ही में 2-1 से बांग्लादेश से टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में अब वह वेस्टइंडीज में जीत हासिल करना चाहेगी। टी20 सीरीज के लिए टीम में बाबर और रिजवान को जगह नहीं मिली है। एकदिवसीय टीम - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम। टी20 टीम - सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मुकीम। गिरजा/ईएमएस 26 जुलाई 2025