खेल
26-Jul-2025
...


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें महान ऑलराउंडर करार दिया है। नासिर ने कहा कि स्टोक्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो ही महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। जब-जब टीम को जरूरत होती है वह विकेट लेते हैं। वहीं जरुरत पड़ने पर बड़ी पारियां भी खेलते हैं। इसी साल की शुरुआत में घुटने की सर्जरी से गुजरने वाले स्टोक्स कार्यभार प्रबंधन की चिंता किए बिना ही मैदान पर उतर जाते हैं। इसी को लेकर हुसैन ने कहा, इस सत्र में भारत के खिलाफ उन्होंने एक भी खराब स्पेल नहीं डाला। वह सीरीज में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं। उनके अब तक 16 विकेट हो गए हैं, जो उनके करियर में एक सीरीज में लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। स्टोक्स ने पहली बार किसी सीरीज में इतने ज्यादा ओवर फेंके हैं। हुसैन ने साथ ही कहा, उन्होंने आठ साल में पहली बार पांच विकेट लिए। यह आंकड़ा कुछ लोगों को हैरान कर सकता है पर स्टोक्स मुख्य रूप से कुछ अच्छे आक्रमणों में चौथे तेज गेंदबाज रहे हैं, उनके साथ जिमी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड जैसे गेंदबाज भी थे। अगर गेंद कुछ कर रही है, तो अक्सर फ्रंट थ्री ही विकेट लेते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो स्टोक्स अक्सर कड़ी मेहनत करते हैं। वह बल प्रदान करने वाले की भूमिका में हैं, जब पिच सपाट होती है तो वे गेंद बीच में पटक देते हैं। उन्होंने साथ ही कहा, इस सीरीज से पहले कुछ सवाल पूछे गए थे कि वह लायंस के लिए क्यों नहीं खेले? क्योंकि उन्होंने मैदान पर ज्यादा समय नहीं बिताया था, लेकिन इस सीरीज ने दिखा दिया कि उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। जब इस स्तर पर खेलने की बात आती है, तो वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्हें और क्रिकेट की जरूरत नहीं है। इस सीरीज में, उनके स्पेल लंबे होते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह अपने शरीर पर बहुत भरोसा करते हैं। हुसैन ने स्टोक्स की तुलना महान ऑलराउंडर्स से की और लिखा, आप किसी भी बेहतरीन ऑलराउंडर का आंकलन इस आधार पर करते हैं कि क्या वह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के तौर पर टीम में जगह बना सकता है? हालांकि, हाल में उनकी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर हुई है पर स्टोक्स ऐसा करने में सक्षम हैं। वह इयान बॉथम, गैरी सोबर्स और जैक्स कैलिस के साथ उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 10 या उससे ज्यादा शतक और पांच या उससे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। गिरजा/ईएमएस 26 जुलाई 2025