लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बायकॉट ने कहा है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चोटिल होना दुखद है पर इसमें उनकी भी गलती है। ऋषभ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चोटिल हो गये थे। इससे उनके पैर के अगूठे में फ्रैक्चर हो गया जिस कारण वह सीरीज से भी बाहर हो गये हैं। बायकॉट ने इसी को लेकर कहा, ‘जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो यह हमेशा ही दुखद होता है और यह खेल में उसे अपनी भूमिका निभाने की क्षमता को प्रभावित करता है। विशेषकर अगर कोई ऋषभ जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो तो बात और भी परेशान करने वाली हो जाती है पर इसके लिए वह भी कुछ हद तक जिम्मेदार है।’ बायकॉट ने कहा कि पहले दिन जब तक शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक भारतीय टीम का मैच पर नियंत्रण था। तेज गेंदबाज पर रिवर्स स्वीप जैसा जोखिम भरा शॉट खेलने की उन्हें कोई जरुरत नहीं थी। ये सही है कि पूर्व में उन्हें इस तरह के जोखिम लेने का लाभ हुआ था पर तब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे होते थे। बायकॉट ने कहा, बल्लेबाजी पर उनका पूरा नियंत्रण् बना हुआ था वह परंपरागत तरीके से खेल रहे थे, ऐसे में बिना बात के इस प्रकार के जोखिम भरे शॉट खेलने की जरुरत ही क्या थी। वह हैरान करने वाले शॉट लगाने का प्रयास करता है। जब वह सफल होता है तो लोग उत्साहित होते हैं और उसका हौंसला बढ़ाते हैं और यही उसकी बल्लेबाजी का तरीका है। लेकिन कभी-कभी जब सफल नहीं होता शॉट में तब वह बेवकूफी करता नजर आता है। बहुत सारे लोग कहेंगे कि यही उसका स्वभाव है पर ये जाना लेना चाहिेये कि उसके बल्लेबाजी नहीं करने से भारतीय टीम को नुकसान होगा। गिरजा/ईएमएस 26 जुलाई 2025