नई दिल्ली (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेले गए मैच में उन्होंने महज 37 गेंदों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया, जो टी20 फॉर्मेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जोश इंग्लिस के नाम था, जिन्होंने सितंबर 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक बनाया था। डेविड ने अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और केवल 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए मार्कस स्टोइनिस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध 17 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। टिम डेविड की इस शानदार पारी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई पहचान दिलाई है। अगर उनके करियर रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक 56 टी20 मुकाबलों में 36.19 की औसत से 782 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 16.1 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। टिम डेविड ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की और टीम को एकतरफा जीत दिलाई। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले मुकाबले में तीन विकेट से और दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। तीसरे मुकाबले को जीतकर उसने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और सीरीज अपने नाम कर ली है। डेविड/ईएमएस 26 जुलाई 2025