मैनचेस्टर (ईएमएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से इतिहास रच डाला। 248 गेंदों में 150 रन की इस जबरदस्त पारी के दौरान उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। रूट ने न केवल राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा, बल्कि श्रीलंका के कुमार संगकारा के 38 टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर ली। यह उनका भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक था, जो इस बात को दर्शाता है कि वह भारतीय आक्रमण के खिलाफ कितने प्रभावशाली रहे हैं। हालांकि इस शतक के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना, जो भले ही ज्यादा चर्चा में न रहा हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी अहम जगह रखता है। रूट अब एक गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ कुल 588 रन बना लिए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक गेंदबाज के खिलाफ बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 577 रन बनाए थे। स्मिथ को ब्रॉड ने 11 बार आउट किया, जबकि जडेजा ने रूट को अब तक 9 बार पवेलियन भेजा है। रूट की यह खास पारी हालांकि जडेजा ने ही खत्म की, जब उन्होंने रूट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप करवाया। यह सिर्फ दूसरी बार था जब रूट टेस्ट क्रिकेट में स्टंप हुए हों। इससे पहले वह 2023 में एजबेस्टन टेस्ट में नाथन लायन की गेंद पर स्टंप हुए थे। इस तरह जडेजा टेस्ट में रूट को स्टंप करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी भारत के खिलाफ ही की थी, जब उन्होंने 13 दिसंबर 2012 को नागपुर में पदार्पण किया था। तब से अब तक उन्होंने 157 टेस्ट मुकाबलों में 38 शतक और 66 अर्धशतक की मदद से 13,409 रन बना डाले हैं। रूट का यह शानदार रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। डेविड/ईएमएस 26 जुलाई 2025