खेल
26-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने तूफानी शतक ठोककर क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर अपने क्लास की झलक दिखाई। मैदान के इस शानदार खेल के बीच डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन का ऐलान कर दिया है, जो क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में उन्होंने भारत के सिर्फ दो खिलाड़ियों को शामिल किया है और उसमें न तो ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर हैं और न ही मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह। डिविलियर्स की टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन को दी गई है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को रखा गया है। मिडल ऑर्डर की बात करें तो डिविलियर्स ने विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे आधुनिक युग के बड़े नामों को शामिल किया है। विकेटकीपर के रूप में डिविलियर्स ने एमएस धोनी को चुना है, जो सातवें नंबर पर खेलते हुए मैच फिनिशर की भूमिका भी निभाएंगे। गेंदबाज़ी विभाग में दो तेज गेंदबाज़ और दो स्पिनर को मौका मिला है। मिचेल जॉनसन और पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ को तेज गेंदबाज़ी का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि स्पिन में लीजेंड्स शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन को शामिल किया गया है। डिविलियर्स की यह टीम अनुभव और आधुनिक क्रिकेट का अनोखा मिश्रण दिखाती है। उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है। उनकी इस टीम से एक बात साफ हो जाती है कि डिविलियर्स तकनीक, प्रभाव और विविधता को प्राथमिकता देते हैं, भले ही नाम बड़े हों या नहीं। एबी डी विलियर्स की ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन : ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), एमएस धोनी (भारत), मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)। 12वां खिलाड़ी: ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) डेविड/ईएमएस 26 जुलाई 2025