राष्ट्रीय
26-Jul-2025


बेंगलुरु (ईएमएस)। बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क से चार एशियाई हाथी जापान के हिमेजी सेंट्रल पार्क- सफारी पार्क पहुंच गए हैं। इस तरह बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क ने ऐतिहासिक रूप से अपने पहले अंतरराष्‍ट्रीय पशु निर्यात को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जो इस पार्क की विरासत के लिए बड़ी उपलब्धि है। जापान पहुंचे और वहां पर बसने वाले इन चार हाथियों का नाम सुरेश (8), गौरी (9), श्रुति (7) और तुलसी (5) है। पार्क के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक हाथियों की यात्रा संपन्‍न होने की पुष्टि करते हुए कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह ऐतिहासिक यात्रा कल समाप्त हो गई है और सभी चार हाथी और हमारी टीम सफलतापूर्वक जापान के हिमेजी स्थित हिमेजी सेंट्रल पार्क सफारी पार्क में पहुंच गए हैं। सुबोध\२६\०७\२०२५