वृक्ष मनुष्य के प्राणदाता हैं इनका सरंक्षण करना चाहिए- प्रीतम सिंह गौर सीहोर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड सीहोर द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुरा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रीतम सिंह गौर मण्डल अध्यक्ष भाजपा अहमदपुर (देवीपुरा) मण्डल, विशिष्ट अतिथि ललता प्रसाद दांगी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सीहोर, प्रदीप सिंह सेंगर विकासखंड समन्वयक म. प्र. जन अभियान परिषद सीहोर, श्रीमती आजुद्दी गौर सरपंच, बद्रीप्रसाद गौर समाजसेवी एवं ओमप्रकाश गौर सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथियों का स्वागत फूलमाला एवं पट्टिका पहनाकर किया गया। प्रीतम सिंह गौर द्वारा पौधारोपण को लेकर सभी का मार्गदर्शन किया गया वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है वृक्ष हमारे प्राण दाता है हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं हम सभी को वृक्ष लगाकर धरती का श्रृंगार करना चाहिए। सभी नवांकुर संखियों से अपेक्षा रखी कि सभी पेड़ बनने तक रखवाली करेंगे। ललता प्रसाद दांगी ने कहा कि ग्रामीण संस्कृति की व्यवस्था में लोगों को पेड़ लगाने और गो संवर्धन के लिए प्रेरित किया। सबसे महत्वपूर्ण बात कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं। प्रदीप सिंह सेंगर ने नवांकुर सखी योजना के बारे में जानकारी देते हुए सभी उपस्थित महिलाओं को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया है मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रत्येक पंचायत में समितियो के माध्यम से यह अभियान चलाया जा रहा है नवांकुर सखी योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को ग्यारह पेड़ लगाना है और उसकी देखभाल करना है जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल कर उनका पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार पेड़ों की पांच वर्ष तक हमें देखभाल करना है इसके बाद पेड़ अपने आप ही अपनी देखभाल करते हैं। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुरा सचिव विदोष गौर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। अतिथियों द्वारा सभी नवांकुर सखियों को पौधे प्रदान किये जिसमें सभी प्रकार के पौधे थे। तुलसी, अशोक, आम, आंवला, सहजन, नीम पौधे आदि 48 नवांकुर सखियों को पौधे वितरित हुए। इसके बाद कलश यात्रा का भ्रमण पूरे गांव में किया गया और लोगों को हरियाली यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जितेंद्र परमार, राकेश शर्मा, हसनपुर तिनोनिया, सुनील गोस्वामी, दिनेश गौर, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति सदस्य व नवांकुर सखी उपस्थित रही। .../ 27 जुलाई /2025