भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से मरने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है। जो रोड बन रही है, उसमें कई ब्लैक स्पॉट हैं। जहां सबसे ज्यादा वाहन दुर्घटना होती है। मध्य प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड मॉनिटरिंग, एंबुलेंस और ब्लैक स्पॉट को लेकर मध्य प्रदेश में अभी तक क्या किया गया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट की एक कमेटी जिसकी अध्यक्षता पूर्व जज अभय मनोहर सप्रे कर रहे हैं। यह मध्य प्रदेश के पांच जिलों का दौरा करेगी। कमेटी, सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक करके ट्रैफिक कंट्रोल और हाई स्पीड रेगुलेशन पर हुए कार्यों की जानकारी लेगी। स्पाट पर जाकर उन कामों को देखेगी। कमेटी नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और जबलपुर जाकर ब्लैक स्पॉट को लेकर क्या काम हुए हैं। इसका निरीक्षण कर,रिपोर्ट तैयार करेगी। यह कमेटी दिल्ली से इंदौर पहुंचेगी। वहां से 30 जुलाई को भोपाल पहुंचेगी। 2 अगस्त को नर्मदापुरम और नरसिंहपुर का दौरा करेगी। इसके बाद जबलपुर जाएगी। परिवहन विभाग ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय,पीडब्लूड़ी,स्वास्थ्य विभाग,नगरीय एवं पंचायत ग्रामीण विकास को दी है। कमेटी को सभी स्थानों पर किए गए कामों के बारे में विभाग बार जानकारी प्रस्तुत करेंगे। कमेटी अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी। एसजे / 27 जुलाई 25