जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर में सबसे ज्यादा वोटिंग जबलपुर, (ईएमएस)। मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस में हुए ऑनलाइन चुनाव ने कई चौंकाने वाले रुझान सामने लाए हैं। सबसे खास बात यह रही कि पूरे प्रदेश में जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर में सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गई है। इन शहरों में युवाओं की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता ने संगठन में नई ऊर्जा का संकेत दिया है। इस चुनाव का सबसे रोमांचक पहलू प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर है, जहां मुकाबला अब तीन प्रमुख दावेदारों के बीच फंस गया है. पहले नम्बर पर जबलपुर के यश घनघोरिया हैं. दूसरे पर भोपाल अभिषेक परमार और तीसरे नम्बर पर शिवराज यादव ग्वालियर से हैं. शिवराज यादव के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि वह वर्तमान छात्र राजनीति के जाने-माने चेहरे हैं और एनएसयूआई में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। 15 लाख सदस्य बनाए युवक कांग्रेस की इस चुनाव प्रक्रिया में प्रदेश में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक सदस्य बनाए गए। हालांकि इनमें से करीब 75 हजार सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने सदस्यता शुल्क जमा नहीं किया, जिससे उनका मतदान निरस्त कर दिया गया है। इसके बावजूद यह चुनाव संख्या और प्रक्रिया दोनों के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है। संगठन में नए जोश की लहर कांग्रेस के लिए यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे युवा वर्ग में संगठन के प्रति बढ़ती रुचि और सक्रियता का पता चलता है। तकनीक के सहारे किए गए इस नवाचार ने पारदर्शिता और भागीदारी को भी बढ़ावा दिया है। युवक कांग्रेस के इस नए प्रयोग को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है, खासतौर पर जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों में इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस त्रिकोणीय संघर्ष में कौन बाज़ी मारेगा और प्रदेश युवक कांग्रेस को नई दिशा देगा। 2 महीने में गिने जाएंगे 16 लाख वोट.. युवक कांग्रेस का यह ऑनलाइन चुनाव 19 जुलाई को मतदान प्रक्रिया के साथ समाप्त हुआ, लेकिन रिजल्ट आने में अभी लगभग दो महीने लग सकते हैं। देरी का कारण है डिजिटल वैरिफिकेशन और स्कूटनी प्रक्रिया, जिसके तहत यह जांचा जाएगा कि प्रत्येक सदस्य ने सभी जरूरी दस्तावेज समय पर और सही तरीके से अपलोड किए हैं या नहीं. वोट डालते समय वीडियो अपलोड किया है या नहीं. सदस्यता प्रक्रिया में निर्धारित शर्तों का पालन किया या नहीं। स्कूटनी के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष सहित छह प्रमुख पदोंप्रदेश महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव और ब्लॉक अध्यक्षका परिणाम घोषित किया जाएगा। सुनील साहू / मोनिका / 27 जुलाई 2025/ 06.30