बैरसिया रोड पर चैकसे नगर में 33 लाख रुपये की लागत से नाले की बाउंड्रीवॉल तथा 23 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होगा भोपाल(ईएमएस)। सांसद आलोक शर्मा, विधायक आतिफ अकील व महापौर श्रीमती मालती राय ने पुराने शहर के बैरसिया रोड स्थित चैकसे नगर व नादरा बस स्टैंड पास स्थित दवा बाजार में जनसुविधा एवं विकास कार्यों हेतु विधिवत भूमिपूजन किए। नगर निगम द्वारा चैकसे नगर में नाले की बाउंड्रीवॉल का निर्माण तथा नादरा बस स्टैंड जे.के.बिल्डिंग परिसर स्थित दवा बाजार में सुलभ जनसुविधा केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। भूमिपूजन अवसरों पर महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर, जोन अध्यक्ष श्रीमती पूजा शर्मा, पार्षद मो.सरवर व शैलेष साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य आदि मौजूद थे। सांसद आलोक शर्मा, विधायक आतिफ अकील व महापौर श्रीमती मालती राय ने रविवार को नादरा बस स्टैंड के समीप जे.के.बिल्डिंग परिसर स्थित दवा बाजार में सुलभ जनसुविधा केन्द्र निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 23 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त जनसुविधा केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। इस जनसुविधा केन्द्र में पुरूषों, महिलाओं एवं दिव्यांगजन के लिए पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। दवा बाजार में जनसुविधा केन्द्र के निर्माण से दवा बाजार के व्यवसायियों व ग्राहकों को सुविधा होगी साथ ही शहर की स्वच्छता में भी वृद्धि होगी। इसके उपरांत सांसद शर्मा, विधायक आतिफ व महापौर श्रीमती राय बैरसिया रोड स्थित चैकसे नगर पहुंचे और यहां नाले की बाउंड्रीवॉल के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। नगर निगम, द्वारा लगभग 33 लाख रुपये की लागत से नाले की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जा रहा है। इस बाउंड्रीवॉल के निर्माण से इस बड़े नाले का बहाव सुव्यवस्थित होगा और जल ठहराव की स्थिति भी निर्मित नहीं होगी। हरि प्रसाद पाल / 27 जुलाई, 2025