27-Jul-2025


- ई शिशु योजना की शुरुआत इंदौर (ईएमएस)। शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए सरकार ने ई-शिशु योजना की शुरुआत इंदौर से की है। इस योजना के तहत वीडियो कॉल जूम के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर तुरंत नवजात शिशु के बारे में जांच कर परामर्श देंगे। जरूरत के अनुसार उसे नजदीक की अस्पताल मे भर्ती कर तुरंत इलाज की व्यवस्था करेंगे। इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट को इंदौर के चाचा नेहरू अस्पताल में बने नोडल केंद्र से जोड़ा गया है। नवजात शिशुओं का इलाज वीडियो कॉल के माध्यम से तेलंगाना के हैदराबाद में शुरू हुआ था। इसके परिणाम काफी बेहतर रहे हैं। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने तेलंगाना की तर्ज में मध्य प्रदेश में यह सेवा शुरू की है। मध्य प्रदेश में हर साल हजारों नवजात शिशुओं की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है। सबसे ज्यादा शिशु मृत्यु दर में मध्य प्रदेश आगे है। नवजात शिशुओं को समय पर इलाज मिले। इसके लिए चाचा नेहरू अस्पताल इंदौर को नोडल केंद्र बनाया गया है। इंदौर-उज्जैन संभाग के बाद इसे प्रदेश के अन्य संभागों में भी लागू किया जाएगा। एसजे / 27 जुलाई 25