नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का ये कप्तान के तौर पर पहला दौरा है, इसलिए ये स्वाभाविक है कि वह सीख रहे है और ऐसे में गलतियां करेंगे ही। इसलिए हमें उनपर भरोसा बनाये रखते हुए उनका समर्थन करते रहना होगा। कपिल ने आलोचकों से कहा कि कप्तानी के मामले में परिपक्व होने के लिए कुछ समय देने दिया जाना चाहिये। गिल को रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने के कारण इंग्लैंड दौरे के ठीक पहले कप्तान बनाया गया था। बतौर कप्तान इस सीरीज में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। कपिल कहा, ‘‘उसे समय दो। यह उसकी पहली सीरीज है, वह गलतियां करेगा और समय के साथ कई सकारात्मक बातें भी होंगी, वह सीखेगा। वह अगर सीख रहा है तो कोई समस्या नहीं है। वह अपनी गलतियों से सीख रहा है, यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक युवा टीम है, इन्हें खेलने का मौका मिल रहा है और आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी जीतेंगे। यह बस एक नई टीम है। दुनिया में किसी भी नई टीम को तालमेल बिठाने में समय लगता है। गिल एक नए कप्तान हैं, और वे बहुत कुछ सीखेंगे और मुझे लगता है कि यह सीरीज सीखने का एक कदम होगी।’’ कपिल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि उसने चोट से बचने के लिए पांच मैचों की इस सीरीज के केवल तीन टेस्ट खेलने का विकल्प चुना था। जो उसके अनुसार सही है। साथ ही कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हर कोई अलग है। समय बदल गया है। सब का शरीर अलग है। वे अलग तरह से काम कर रहे हैं। सब को एक ही प्रकार के देखना सही नहीं होगा। वह हमारे पास मौजूद तेज गेंदबाजों में से एक है पर उसका एक्शन काफी अलग है और ऐसे में फिटनेस बनाए रखना मुश्किल होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने नहीं सोचा था कि उसका करियर इतना लंबा होगा क्योंकि वह शरीर पर बहुत अधिक जोर डालता है। इसके बावजूद भी वह भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है। ’’ वहीं डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी से पहले ही मैच में प्रदर्शन में चमत्कार की उम्मीद करना सही नहीं है। गिरजा/ईएमएस 28 जुलाई 2025