मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 31 जुलाई से ओवल में इंग्लैड के खिलाफ होने वाले पांचवे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह पर तमिलनाडु के के एन जगदीशन को शामिल किया है। ऋषभ चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गये हैं। उन्हें चौथे टेस्ट के पहले ही दिन पैर के अंगूठे पर गेंद लग गयी थी। जिससे उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें इसके बाद छह सप्ताह के आराम के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने कहा ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ, उन्हें सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के इस बयान में कहा गया, ‘बीसीसीआई मेडिकल टीम उनके ठीक होने की प्रक्रिया पर नजर रखेगी और टीम उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करती है। ऋषभ चौथे टेस्ट के पहले दिन 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे! इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए उनके दाएं पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। वह शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। भारतीय दल इस प्रकार है : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और एन. जगदीशन (विकेटकीपर)। गिरजा/ईएमएस 28जुलाई 2025