भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के आज दूसरे दिन सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मामले को भांपते हुए स्थिति को संभाल लिया। दरअसल, मंगलवार को सुबह 11 बजे आसंदी पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर बैठे ही थे कि कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने पाइंट ऑफ ऑर्डर का सवाल उठा दिया। उन्होंने प्रश्नकाल शुरु होने से पहले कहा कि आज जो भी प्रश्न विधानसभा में लगाए गए हैं उसमें से 16 प्रश्नों के जवाब सरकार ने नहीं दिए है। इनमें सीधा लिखा गया है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है। ये संसदीय परंपरा के खिलाफ है और सरकार जवाब देना नहीं चाहती है। तभी विपक्ष के सदस्य शोर करने लगे और कुछ सदस्य खड़े भी हो गए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि इस तरह की बात कहना उचित नहीं है, क्योंकि हम सभी संसदीय मर्यादाओं का पालन करने वाले लोग हैं। जहां तक पाइंट ऑफ आर्डर की बात है तो यहां प्रश्नकाल इस तरह से पाइंट ऑफ आर्डर नहीं होता है। इसी के साथ संसदीय मंत्री ने सदन को याद दिलाते हुए कहा कि पहलगाम हमला करने वाले तीन आतंकियों को भारत के बहादुर जवानों ने ढेर कर दिया है। इसके लिए सेना को धन्यवाद देना चाहिए और हम सबकों गौरान्वत होना चाहिए। पहलगाम में हमला करने वाले तीन आतंकियों को भारत के बहादुर जवानों ने ढेर कर दिया। इस समूचे सदन ने सेना को बधाई दी और उसके पराक्रम की सराहना की। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पूरा सदन सेना को बधाई देता है। इसके साथ ही शतरंज की खिलाड़ी दिव्या देशमुख को उनकी जीत पर बधाई दी गई। वीरेंद्र/ईएमएस/29जुलाई2025