राज्य
29-Jul-2025
...


भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को खंडवा को जबलपुर की बजाय इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने का मामला उठा। विधायक छाया गोविंद मोरे ने मुद्दे को उठाया तो संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी समर्थन किया। मुख्यंत्री डॉ मोहन यादव ने सदन को भरोसा दिलाया और कहा कि इस तरह के मामले जल्द ही निपटा लेंगे। बता दें कि खंडवा, जबलपुर हाईकोर्ट के क्षेत्राधिकार में आता है। खंडवा से जबलपुर की दूरी 477 किलोमीटर है और इंदौर 130 किलोमीटर है, इसलिए इंदौर से जोड़ने की मांग की जा रही है। खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक छाया मोरे ने खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से कार्ययोजना की बात कही। उन्होंने खंडवा से जबलपुर हाईकोर्ट की दूरी का हवाला दिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ा जाएगा, तो खंडवा के लोगों को आसान होगा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी समर्थन करते हुए कहा कि मंत्री ने इस मामले में लंबी कार्यवाही बताई है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन को इस मामले संज्ञान लेने की बात कही है। वहीं सीएम ने सदन में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि परिसीमन आयोग सरकार ने बनाया है। बता दें कि इससे पहले खंडवा-बुरहानपुर जिलों के न्यायिक अधिकार क्षेत्र जबलपुर में होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। पैसों और समय की बर्बादी भी होती है। इसे लेकर समय-समय न्यायिक क्षेत्र जबलपुर के स्थान पर इंदौर करने की मांग उठती रही है। इससे पहले खंडवा से भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी यह मांग कर चुके है। वीरेंद्र/ईएमएस/29जुलाई2025