राज्य
29-Jul-2025
...


आरोपी को फरारी में मदद पहुंचाने का आरोप इन्दौर (ईएमएस) लव जिहादियों के फंडिंग मामले एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे इन्दौर नगर निगम वार्ड क्रमांक 58 के कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की बेटी आयशा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आयशा को गिरफ्तार करने वाली बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार उसे अपने पिता को फरारी के दौरान मदद करने और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि अनवर कादरी पर पुलिस ने बीस हजार इनाम घोषित किया हुआ है। इसके पहले लगातार अनवर कादरी की तलाश कर रही इन्दौर पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि अनवर दिल्ली में बेटी के घर छिपा है, लेकिन जब तक टीम वहां पहुंच दबिश देती उसके पहले ही वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने उसकी बेटी आयशा को हिरासत में ले इंदौर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसका 3 अगस्त तक रिमांड पुलिस को मिल गया है इसके चलते पुलिस को उम्मीद है कि अब लव जिहाद के लिए फंडिंग का फरार आरोपी पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत भी जल्द पकड़ा जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 29 जुलाई 2025