मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, बड़ा तालाब का वाटर लेवल 1661.05 फीट के पार पहुंचा भोपाल (ईएमएस)। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है। अल्पना तिराहा और एमपी नगर सहित रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी जमा हो गया है। दरअसल, शहर में सुबह से अब तक करीब 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। रेलवे स्टेशन के आसपास और अल्पना तिराहे पर जलजमाव के कारण वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सडक़ों पर दो से ढाई फीट पानी भरने से गाडिय़ां पानी से होकर गुजर रही हैं, जबकि कई गाडिय़ां और ई-रिक्शा पानी में बंद हो रहे हैं। ई-रिक्शा के खराब होने के कारण सवारियों को सडक़ पर उतरना पड़ रहा है। इलाके की दुकानें और पेट्रोल पंप भी पानी में डूब गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण यातायात जाम की स्थिति बनी हुई है और शहरवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी भोपाल में लगातार पानी गिरने से कई क्षेत्रों में जलभराव से लोग परेशान हो रहे हैं। भोपाल में रात से ही बारिश का दौर जारी है। सीहोर जिले में भी बारिश हो रही है। इस वजह से कोलांस नदी एक फीट ऊपर बह रही है। जिससे बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। फिलहाल, बड़ा तालाब में 1661.05 फीट पानी हो गया है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। भोपाल के कोलार में पुलिस हाउसिंग कॉलोनी में खाली प्लॉट में पानी भर गया है। यहां तालाब जैसा नजारा है। बारिश जारी है, जिससे पानी कॉलोनी की सडक़ तक पहुंच गया है। भोपाल में भी सोमवार सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई। इस दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर स्थित मुख्य सडक़ बारिश से जलमग्न हो गई। हमीदिया रोड से लेकर भोपाल टॉकीज तक हर जगह जलभराव की स्थिति देखी गई। सोमवार को सुबह से हो रही बारिश से कोलार डेम का लेवल 454.89 मी. से 454.94 मीटर पर पहुंच गया, जबकि कलियासोत डेम का जलस्तर 502.75 मीटर से 502.80 मीटर हो गया। वहीं कोलांस में सिर्फ 1 फीट पानी जमा हुआ। शहर में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे जलभराव हो गया है और सडक़ों पर गड्ढे बन गए हैं। कई प्रमुख सडक़ों की बजरी निकल गई है। कलियासोत डैम का गेट खोला गया भोपाल में कोलांस नदी के एक फीट ऊपर बहने से बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। मंगलवार दोपहर 12 बजे कलियासोत डैम के गेटों को खोलने की टेस्टिंग की गई। सबसे पहले साइरन बजाया गया। ताकि आसपास मौजूद लोग अलर्ट हो जाए। इसके बाद एक गेट खोला गया। भले ही टेस्टिंग हो, लेकिन सीजन में पहली बार कलियासोत डैम का गेट खोला गया है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक की तरफ भी पानी भरा बीते चौबीस घंटे में शहर के दो इलाकों से जलभराव की शिकायतें नगर निगम कंट्रोल रूम तक पहुंची हैं। इनमें काकड़ा अभिनव होम्स के मुख्य गेट पर एक फीट तक पानी भर गया। भोपाल मैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ मृगनयनी में भी पानी भर गया। शहर में छह से ज्यादा जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। इसमें 10 नंबर मार्केट, 4 इमली, वार्ड-10, श्यामला हिल्स गेस्ट हाउस, अरेरा कॉलोनी और विधायक विश्राम गृह इलाकों से पेड़ गिरने की शिकायतें नगर निगम तक पहुंची हैं। लो प्रेशर बना, इसलिए बारिश.. उत्तर-पश्चिम मप्र के ऊपर बना लो प्रेशर क्षेत्र और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल सहित प्रदेश में बारिश जारी है। ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से होकर मप्र के इस लो प्रेशर एरिया से बंगाल की खाड़ी पहुंच रही है, जिससे नमी बढ़ी है। दो दिन जमकर बरसेंगे बादल मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 8 जिलों में कहीं भारी कहीं अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों को भारी बारिश से राहत मिली हुई है। लेकिन ते 24 घंटे में भोपाल समेत प्रदेश के 8 संभागों, रीवा संभाग में कहीं-कहीं तो, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग के कुछ स्थानों, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों में ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार 29 जुलाई से 31 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। विनोद/ 29 जुलाई /2025