राज्य
29-Jul-2025
...


- अब तक साढ़े 7 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति हुई उजागर - लगातार बढ़ रहा है काली कमाई का आंकड़ा भोपाल(ईएमएस)। ईओडब्ल्यू जबलपुर द्वारा जगदीश प्रसाद सरवटे, उप आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, जबलपुर के मण्डला स्थित रिसोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल सहित भोपाल में कोरलवुड में स्थित उसके फ्लैट पर छापामार कार्यवाही की। इस सर्चिंग के दौरान जगदीश प्रसाद सरवटे की काली कमाई का आंकड़ा और बढ़ गया है, जॉच के दौरान बेहिसाब अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ईओडब्ल्यू, जबलपुर द्वारा 22 जुलाई 2025 को की गई छापामार कार्यवाही के क्रम में टीम ने जगदीश प्रसाद सरवटे, उप आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, जबलपुर के मंडला और भोपाल में कोरलवुड स्थित आरोपी के फ्लैट पर सर्च कार्यवाही की गयी। इस दौरान जगदीश प्रसाद सरवटे और उसके परिजनों के नाम से बेहिसाब संपत्तियों से संबधित जानकारी मिली है। इनमें बीमा कंपनियों में 28 लाख 76 हजार 418 रूपये, मण्डला स्थित रिसोर्ट, रेस्टोरेंट, होटल की जानकारी मिली। छापा कार्यवाही के क्रम में मंडला बबेहा नाला में स्थित जायका रेस्टोरेंट, ढाबा में सर्च कार्यवाही के दौरान यहॉ से 4 लाख 46 हजार 490 रूपये की संपत्ति प्राप्त हुई। मंडला जिले के कान्हा नेशनल पार्क के मोचा नामक स्थान पर जगदीश के 2400 वर्गफुट में नवनिर्मित 10 कमरों के इस सुज्जित रिसार्ट में सर्च के दौरान 18 लाख 25 हजार 600 रुपये की संपत्ति पायी गयी। इस भवन की कीमत अनुमानित 24 लाख रूपये है। इसके परिसर में शासकीय शराब दुकान संचालित है। भोपाल स्थित होशंगाबाद रोड, कोरलवुड बिल्डिंग सी-3 में एक फ्लैट नंबर 404 की सर्च की गयी जिसमें 2 लाख 90 हजार 900 रूपये की संपत्ति प्राप्त हुई। फ्लैट से ही करीब 51 हजार की 37 मंहगी शराब की बोतलें भी मिली है, जिसे जिला पुलिस बल भोपाल के थाना मिसरोद के सुपुर्द किया गया। मिसरोद थाने द्वारा इस शराब के संबंध में आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज कर जॉच की जा रही है। बीती 22 जुलाई 2025 की रेड में आरोपी जगदीश प्रसाद सरवटे की अनुपातहीन संपत्ति 6 करोड़ 75 लाख 72 हजार 295/-रूपये प्राप्त हुई है। और 28 जुलाई 2025 तक की सर्च कार्यवाहियों में विभिन्न स्थानों पर की गयी रेड में 7 करोड़, 54 लाख, 62 हजार, 703 रूपये की अनुपातहीन संपत्ति प्राप्त हुई है। वहीं आगे की छानबीन जारी है, जिसमें आरोपी की संपत्ति की तलाश एवं दस्तावेज प्राप्त किये जायेगें। जुनेद / 29 जुलाई