व्यापार
30-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में बुधवार को जहां सोने की कीमतों में उछाल आया। वहीं चांदी के वायदा भाव में गिरावट दर्ज की गयी है। घरेलू बाजार में सोने की कीमतें 98,300 रुपये, जबकि चांदी 1,13,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने और चांदी के शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी। आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त अनुबंध आज 239 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 98,261 रुपये था। वहीं एक समय यह अनुबंध 44 रुपये की तेजी के साथ 98,305 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसने 98,620 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,257 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। सोने के वायदा भाव इस साल 1,01078 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे थे जबकि चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर अनुबंध आज 89 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,664 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,13,753 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 33 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,720 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,13,776 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,13,637 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,16,641 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कामेक्सा पर सोना 3,325.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसा पिछला बंद भाव 3,324 डॉलर प्रति औंस था। वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 38.40 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद प्राइस 38.28 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 30जुलाई 2025