राज्य
30-Jul-2025
...


बदलापुर, (ईएमएस)। बुधवार सुबह मध्य रेलवे पर बदलापुर-वांगनी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक में दरार आने से ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर पड़ा जिससे नौकरी पेशा लोगों को अपने काम पर जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रेलवे ट्रैक में दरार के चलते बदलापुर-कर्जत के बीच रेल सेवा पूरी तरह से बाधित हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 6.40 बजे बदलापुर और वांगनी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक में दरार आने के कारण डाउन लाइन पूरी तरह से बंद हो गई। वांगनी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने इस बात की जानकारी दी।इसके चलते कल्याण और कर्जत के बीच डाउन लाइन पर लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस खराबी के कारण बदलापुर और कर्जत के बीच स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। व्यस्त समय के दौरान हुई इस घटना से हजारों यात्रियों को भारी असुविधा हुई। बदलापुर, अंबरनाथ, कल्याण जैसे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। कई यात्री समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सके, जबकि कुछ को वैकल्पिक परिवहन का सहारा लेना पड़ा। रेलवे प्रशासन ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। रेलवे पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम पूरा हो गया है। जिसके बाद गाड़ियों का परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो गया। संतोष झा- ३० जुलाई/२०२५/ईएमएस