राज्य
30-Jul-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 17 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोगुना मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक को अपने जाल में फंसाया। शिकायत मिलने के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मठपारा स्थित आदर्श नगर निवासी सूरज कुमार घोष को एक दिन वाट्सएप पर शेयर मार्केट से जुड़े एक संदिग्ध लिंक और मैसेज प्राप्त हुआ। उसमें दावा किया गया कि यदि वह “आनंद राठी शेयर एप” के माध्यम से निवेश करता है तो उसे अल्प समय में दोगुना से अधिक मुनाफा मिल सकता है। आरोपी द्वारा बार-बार किए गए प्रलोभन और मुनाफे के झूठे वादों के चलते पीड़ित निवेश के लिए तैयार हो गया। सूरज ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 23 जून से 8 जुलाई 2025 के बीच कुल 17 लाख रुपये से अधिक की राशि ऑनलाइन माध्यम से संबंधित खातों में ट्रांसफर की। हालांकि, निवेश के कुछ समय बाद जब उसने लाभ और खाते की स्थिति जानने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। संपर्क पूरी तरह से टूट जाने के बाद उसे अहसास हुआ कि वह एक बड़े ऑनलाइन फर्जीवाड़े का शिकार हो चुका है। वर्तमान में पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से उस वाट्सएप नंबर और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है जिसके माध्यम से यह धोखाधड़ी अंजाम दी गई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 जुलाई 2025