अंतर्राष्ट्रीय
30-Jul-2025
...


यात्री ने आरोपी देवदास नायक को दबोचा, विमान की कराई आपात लैंडिंग लंदन,(ईएमएस)। ब्रिटेन में एक ईजीजेट विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक भारतीय नागरिक ने फ्लाइट के अंदर बम से उड़ाने की धमकी देते हुए नारे लगाने लगा यात्रियों और क्रू मेंबर को डराने लगा। आरोपी की पहचान 41 साल के अभय देवदास नायक के रूप में हुई है, जो लुटन में रहता है। इस घटना के बाद आरोपी को ग्लास्गो एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया और सोमवार को उसे पैस्ले शेरिफ कोर्ट में पेश किया गया। मुकदमा सोलम्न प्रक्रिया के तहत चलाया जा रहा है, जो स्कॉटलैंड में गंभीर अपराधों की सुनवाई के लिए अपनाई जाती है। बता दें देवदास नायक को अदालत ने हिरासत में भेज दिया। अब अगली पेशी 5 अगस्त को होगी। बता दें फ्लाइट रविवार सुबह 7 बजे लुटन से ग्लास्गो के लिए रवाना हुई थी। बीच रास्ते में नायक अचानक टॉयलेट से बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसने कहा कि मैं फ्लाइट में बम लगाऊंगा! अमेरिका को दूंगा मौत! ट्रंप को मौत! अल्लाहु अकबर!” वह महिला एयर होस्टेस को धक्का दे रहा था और आक्रामक हो गया। इस हरकत से यात्रियों में दहशत फैल गई। फ्लाइट की पंक्ति 21 में बैठे एक यात्री ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए देवदास नायक को पकड़कर गिरा दिया और दबोच लिया। दो अन्य यात्रियों ने भी उसके पकड़ लिया। नायक की जेबों की तलाशी ली गई और बैग की जांच भी की गई। एक यात्री ने बताया कि उसके पास शरणार्थी पहचान पत्र था और वह भारतीय नागरिक लग रहा था। पूछे जाने पर उसने कहा कि मैं ट्रंप को संदेश देना चाहता था। फ्लाइट को ग्लास्गो एयरपोर्ट के एक दूरस्थ हिस्से में उतारा गया, जहां फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहले से ही मौजूद थी। देवदास नायक को हथकड़ी लगाकर विमान से उतारा। एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, हमारे क्रू को ऐसी परिस्थितियों में तेजी से फैसला लेने और उड़ान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। हम किसी भी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करते हैं। सिराज/ईएमएस 30जुलाई25 --------------------------------