कहा- खूब पढ़ाई करो, खेलो और दोस्त बनाओ, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी का शिकार हुए परिवारों को देने मदद देने के लिए हाथ बढ़ाया है। इस त्रासदी ने 22 बच्चे अनाथ हो गए थे। उन सभी को राहुल गांधी गोद ले रहे हैं। गोलीबारी में इन बच्चों के माता-पिता या परिवार के कमाने वाले सदस्यों की जान चली गई थी। इस दुखद स्थिति में राहुल गांधी ने यह सराहनीय कदम उठाया है। राहुल गांधी ने मई 2025 में पूंछ का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों और बच्चों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को उन बच्चों की सूची तैयार करने को कहा था जो गोलाबारी से प्रभावित हुए थे। सरकारी रिकॉर्ड्स और सर्वेक्षण के बाद 22 बच्चों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने क्राइस्ट पब्लिक स्कूल में 12 साल के जुड़वां बच्चों, उरबा फातिमा और ज़ैन अली के सहपाठियों से भी मुलाकात की, जो इस हमले में मारे गए थे। राहुल गांधी ने बच्चों को हौसला देते हुए कहा कि मुझे तुम पर गर्व है। डरने की जरूरत नहीं, सब ठीक हो जाएगा। खूब पढ़ाई करो, खेलो और दोस्त बनाओ। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने बताया कि राहुल गांधी इन बच्चों की स्नातक स्तर तक की शिक्षा का खर्च वहन करेंगे। पहली किस्त की सहायता राशि जल्द ही जारी की जाएगी, ताकि इन बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। यह कदम न केवल मानवीय है बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव और असुरक्षा से जूझ रहे बच्चों के लिए एक नई उम्मीद भी जगाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस पहल की सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे बिना प्रचार के किया गया एक संवेदनशील कार्य बताया। यह कदम न केवल इन बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक अहम प्रयास है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि संकट के समय में मानवता और जिम्मेदारी की भावना कितनी अहम होती है। सिराज/ईएमएस 30जुलाई25 -------------------------------