खेल
30-Jul-2025


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम को हराकर सीरीज जीतेगी। हैडिन के अनुसार इस सीरीज में मेजबान टीम 3-1 से जीत दर्ज करेगी। हैडिन ने कहा, मुझे शुरुआत से ही लगा था कि इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा। मुझे लगता है कि मैंने शुरुआत में इंग्लैंड के 3-1 या 4-1 से सीरीज जीतने की बात कही थी। जो सही साबित होने जा रही है। साथ ही कहा कि मैनचेस्ट में अंतिम दिन माहौल बदल गया था। मुझे लगता है कि इंग्लैंड को तब भी जीतने का पूरा भरोसा था हालांकि भारतीय टीम अपनी वापसी के प्रयास में सफल रही। हैडिन ने साथ ही कहा कि बुमराह पांचवें मैच में खेलेंगे या नहीं, यह देखने की बात होगी। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, शुरुआत से ही कहा गया था कि वह तीन मैच ही खेलेंगे। ऐसे में देखना होगा कि वह उतारे जाते हैं या नहीं। भारतीय टीम प्रबंधन ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह को सिर्फ तीन मैचों में उतारने का फैसला किया था। वह पहले मैच में खेले थे लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया। उसके बाद बुमराह ने लगातार दो मैच खेले हैं। उन्होंने सीरीज में कुल 14 विकेट लिए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि बुमराह अगर पांचवें टेस्ट में खेलते हैं तो ये हमारे लिए अच्छा होगा पर इसके लिए उनकी फिटनेस देखनी हेागी। गिरजा/ईएमएस 30 जुलाई 2025