नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर दिए गए बयान पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। बुधवार को संसद परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप को लेकर चुप हैं क्योंकि अगर मोदी बोले तो ट्रंप सब कुछ सामने रख देंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि ट्रंप अब क्यों बोल रहे हैं? क्योंकि वह ट्रेड डील चाहता है। इसलिए वह दबाव बनाएगा। आप देखना कैसी ट्रेड डील होती है। मोदी जी एक बार भी नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। सबको पता है कि मोदी जी डरते हैं कि कहीं ट्रंप कोई खुलासा न कर दें। दाल में कुछ काला : खड़गे यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, कि कल ही हमने कहा था कि ट्रंप फिर बोलेंगे। सरकार में हिम्मत नहीं है कि कहे ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। इसका मतलब दाल में कुछ काला है। सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही : वेणुगोपाल कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार अब भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रही कि ट्रंप का दावा झूठा है या सही। उन्होंने कहा, कि हम लगातार सरकार से सवाल कर रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं या नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे। अब जब ट्रंप फिर बोले हैं, तो सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। ट्रंप ने फिर दोहराया इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सार्वजनिक बयान देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर संभव हो सका। ट्रंप का यह दावा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी वह कई बार यह बयान दे चुके हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार की चुप्पी को संदेह की नजर से देख रहा है। फिलहाल सरकार की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सियासी गर्मी एक बार फिर बढ़ गई है। हिदायत/ईएमएस 30जुलाई25