राष्ट्रीय
02-Aug-2025


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर छात्रों और शिक्षकों पर लाठीचार्ज की आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निंदा की है। छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था। अब केजरीवाल सहित अन्‍य नेताओं ने लाठीचार्ज को छात्रों के सपनों और उनकी उम्मीदों पर बड़ा हमला बताया है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अपने भविष्य के लिए सवाल पूछने पर देश का युवा लाठियां खा रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई का वीडियो एक्स पर पोस्‍ट किया और कहा कि देश का युवा सड़क पर है, लाठियां खा रहा है, क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। उन्‍होंने कहा कि एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा? केजरीवाल ने कहा कि युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है। युवा पूछ रहा है, कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मज़ाक उड़ाएगा? अब जवाब देना पड़ेगा। आम आदमी पार्टी ने एसएससी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ छात्रों और शिक्षकों की मांगों का समर्थन किया है। साथ ही छात्रों का मांग का समर्थन करते हुए एसएससी की ओर से तकनीकी खामियों, अचानक परीक्षा रद्द होने और ब्लैकलिस्टेड कंपनी को टेंडर देने का विरोध किया है। सुबोध\०२\०८\२०२५