मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर कैश लोन नामक मोबाइल ऐप का विज्ञापन देखकर लोन के लिए आवेदन किया था। लेकिन इसके बाद न केवल उसके साथ आर्थिक धोखाधड़ी हुई, बल्कि उसे बदनाम करने की धमकियां भी मिलने लगीं। पूरी घटना ने युवती को झकझोर कर रख दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी पश्चिम में सुल्तानाबाद चाली के क्रांति नगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहने वाली पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर कैश लोन नामक ऐप का विज्ञापन देखा। पैसों की तत्काल जरूरत होने पर उसने 20 जुलाई, 2025 को दोपहर करीब ढाई बजे बजे ऐप डाउनलोड किया। पीड़िता ने ऐप पर अपनी सारी निजी जानकारी, आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स शेयर कीं। उसने अपना कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट नंबर देकर 2000 रुपये का लोन मांगा। लोन की अवधि समाप्त होने से पहले ही पीड़िता को मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज आने लगे। आरोपी ने उससे कहा कि अगर उसने तुरंत पैसे नहीं लौटाए तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा। इससे डरकर पीड़िता ने 31 जुलाई की शाम 6 बजे तक यूपीआई के माध्यम से दो किस्तों में 1-1 हजार रुपये, कुल 2 हजार रुपये भेज दिए। यह पैसे फोनपे पर संदेश कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में जमा हो गए। उसी दिन शाम करीब 7 बजे पीड़िता की मौसी ने फोन करके बताया कि पीड़िता के चेहरे से छेड़छाड़ करके उसकी नग्न तस्वीर उसे वॉट्सऐप पर भेजी गई है। कुछ ही देर में उसी नंबर से पीड़िता की दो और दोस्तों को भी ये तस्वीरें भेज दी गईं। इस मानसिक आघात के बाद पीड़िता ने अपने पिता को सारी बात बताई और वे पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता ने साफ तौर पर कहा है कि आरोपी ने उसकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की धमकी दी। उसने जानबूझकर छेड़छाड़ करके अश्लील तस्वीरें बनाईं। इतना ही नहीं, उसने ऐसी अश्लील तस्वीरें उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को भी भेजीं। इस मामले में पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही, आरोपियों की तलाश कर रही है। स्वेता/संतोष झा- ०४ अगस्त/२०२५/ईएमएस